Shilpa Shetty को Husband Raj Kundra ने मारी झाड़ू; FUNNY VIDEO VIRAL | Boldsky

2021-04-05 43

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने एक वीडिया साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'लॉकडाउन फिर से शुरू हो रहा है फिर से घर पर काम करना चालू। भगवान हमारी मदद करे। याद रखिए पत्नी हमेशा सही होती है।' राज कुंद्रा ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें शिल्पा शेट्टी झाड़ू लगाती हुई दिख रही हैं वहीं राज कुंद्रा आराम से कुर्सी पर बैठकर फोन देख रहे होते हैं।

#ShilpaShettyViralVideo #ShilpaShettyFunnyVideo